बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सीएसपी संचालक पर हुई फायरिंग के विरोध में CPI(M) ने निकाला प्रतिवाद मार्च - सीएसपी संचालक पर फायरिंग

30 नवंबर को सीएसपी संचालक जितेंद्र शाह लहरिया सराय से अपने गांव गौरबारा जा रहे थे. तभी रुपए लूटने के नियत से दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.

darbhanga
darbhanga

By

Published : Dec 5, 2020, 6:52 PM IST

दरभंगा: जिले में सीएसपी संचालक जितेन्द्र साह पर अपराधियों ने गोलीबारी की थी. इसके विरोध में शनिवार को सीपीआईएम ने प्रतिवाद मार्च निकाला. यह हनुमाननगर प्रखंड के रामस्वरूप चौक से मोर थाना तक निकाला गया. सीपीआईएम ने इस दौरान फायरिंग मामले में अभियुक्तों पर कार्रवाई करने और अपराध पर रोक लगाने की मांग की. इसका नेतृत्व सीपीआईएम हनुमाननगर प्रखंड कमेटी की ओर से उमेश राय, सुधीर पासवान और गुरु लाल महतो ने किया.

अविलंब कार्रवाई करने की मांग
सीपीआईएम कार्यकर्ता बड़ी संख्या में रामस्वरूप चौक पर झंडा बैनर के साथ इकट्ठा हुए. इसके बाद वहीं से मार्च शुरू किया गया. यह मार्च खपरपूरा चौक, बसुआरा, हुसैनाबाद, अरेला हाट गाछी होते हुए थाना पहुंचा. इसके बाद 5 सदसीय प्रतिनिधि मंडल ने थाना अध्यक्ष से मिल कर प्रतिवाद मार्च से संबंधित पत्र दिया. साथ ही फायरिंग से संबंधित घटना में अभियुक्तों को चिन्हित कर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की.

अपराधियों ने की सीएसपी संचालक पर फायरिंग
बसुआरा चौक पर सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम प्रखंड सचिव सुधीर पासवान ने कहा कि 30 नवंबर को सीएसपी संचालक जितेंद्र शाह लहरिया सराय से अपने गांव गौरबारा जा रहे थे. तभी रुपए लूटने के नियत से दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें जितेंद्र शाह बाल बाल बच गए. घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी ने अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं किया है. इसे देखते हुए हम यह प्रदर्शन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details