दरभंगा:बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar Assembly By Election) की दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान (Tarapur and Kusheshwarsthan) में जीत को लेकर विपक्ष लगातार दावे कर रहा है. राजद (RJD) और कांग्रेस (Congress) ने ये दावा किया था. अब राजद के सहयोगी दल भाकपा माले (CPI Male) ने भी कहा है कि दोनों सीटें जीतने के बाद बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी. पार्टी के दिग्गज नेता कुशेश्वरस्थान में राजद के लिए प्रचार में उतरे हैं.
ये भी पढ़ें-जिस लालू के इर्द-गिर्द घूमती थी नीतीश की राजनीति, वो नहीं तो सियासत कैसी?
दरअसल, राजद के प्रत्याशी गणेश भारती के समर्थन में भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा, सिवान के दरौली से विधायक और विधानसभा में पार्टी के उपनेता सत्यदेव राम, जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, युवा नेता संदीप कुमार चौधरी और प्रिंस राज की टीम ने कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के भदरपट्टी, पौखराम, सुपौल बाजार और हरिनगर समेत कई गांवों में चुनाव प्रचार किया.
ये भी पढ़ें-जीत-हार छोड़िए... 2 कदम आगे की राजनीति को दिशा देगा बिहार विधानसभा उपचुनाव!
भाकपा माले पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि- 'दो सीटों पर बिहार में हो रहे उपचुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन हारेगा और राजद उम्मीदवारों की जीत होगी. ये चुनाव सिर्फ दो विधानसभा का नहीं है बल्कि ये चुनाव पटना और दिल्ली की सरकार की ओर से जनता पर डाली गई मंहगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य की चौपट हालत के खिलाफ सरकारों को खबरदार करने के लिए होगी.'
उन्होंने कहा कि राजद की जीत कुशेश्वरस्थान की गरीब आवाम सुनिश्चित कर रही है. भाकपा (माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा कि हरनगर से रेल लाइन का आगे नही बढ़ना और कुशेश्वरस्थान का रेल सम्पर्क से नहीं जुड़ना मौजूदा सरकार पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है. वहीं, सिवान के दरौली से विधायक और विधानसभा के माले के उपनेता सत्यदेव राम ने राज्य सरकार और केंद्र सरकरा पर जमकर निशाना साधा.