दरभंगा:बिहार के दरभंगा में बढ़ते आपराधिक घटनाओंको लेकर लोगों में (Crime in Darbhanga) नाराजगी है. जीएम रोड स्थित चर्चित हत्याकांड को लेकर जन आक्रोश बढ़ रहा है. बीते 10 फरवरी को भू माफियाओं ने एक परिवार को जिंदा जला दिया (Land Mafia Burnt Three People Alive) था, जिसमें 4 लोग बुरी तरह झुलस गए थे. तीनों लोगों की मौत हो चुकी है. इस हत्याकांड के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. इसी क्रम में भाकपा माले के द्वारा दरभंगा बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह प्रतिवाद मार्च निकाला गया.
ये भी पढ़ें-सीपीआई माले नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की, SSP पर लगाया आरोपी को संरक्षण देने का आरोप
मामले में पुलिस प्रशासन को भी राजनीतिक दल कटघरे में खड़े कर रहे हैं. इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर भाकपा माले के द्वारा दरभंगा बंद को सफल बनाने के लिए जगह-जगह प्रतिवाद मार्च निकाला गया. भाकपा माले नेताओं का कहना था कि पीड़ित परिवार को 50,00000 रुपए की सहायता राशि अविलंब सरकार के द्वारा दिए जाने (CPI ML Demand Compensation on Darbhanga Burning Case) चाहिए. वहीं, नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करते हुए इस मामले में दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक पर भी हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए
बता दें कि बिहार के दरभंगा में जमीन विवाद में भू-माफियाओं की आगजनी में जख्मी तीन लोगों की मौत के मामले में भाकपा मालेने बुधवार को प्रदर्शन के बाद प्रेस कांफ्रेंस किया. जिसमें माले नेताओं ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है और प्रदेश जंगलराज की स्थिति में आ गया है. गौरतलब है कि गत 10 फरवरी को दरभंगा में जमीन विवाद में भू-माफियाओं द्वारा 3 लोगों को जिंदा जलाने और घर को जबरन जेसीबी से ढहाने की कोशिश की गई थी.