दरभंगा: संसदीय क्षेत्र की मतगणना बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में गोपालजी ठाकुर आगे चल रहे हैं. केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्य द्वार से लेकर मतगणना हॉल तक कुल 5 सुरक्षा द्वार बनाए गए हैं
दरभंगा : भाजपा के गोपालजी ठाकुर आगे, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही गिनती - पोस्टल बैलेट
कड़ी सुरक्षा के बीच दरभंगा में मतगणना शुरू हो गई है. शुरुआती रुझानों में गोपालजी ठाकुर आगे चल रहे हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
हर सुरक्षा द्वार पर एक मजिस्ट्रेट के साथ बिहार पुलिस और बीएमपी के जवान लगाए गए हैं. हर आने-जाने वालों की मशीन से सुरक्षा जांच की जा रही है.सुरक्षा में पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. यहां 6 विधानसभा के लिए कुल 6 मतगणना हॉल बनाए गए हैं. कुल 16 लाख 51 हजार 4 वोटरों में से 9 लाख 61 हज़ार 642 मतदाताओं ने मतदान किया था.
गोपालजी ठाकुर और अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच
बता दें कि यहां कुल आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी गोपालजी ठाकुर और महागठबंधन की ओर से राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी के बीच है.