बिहार

bihar

ETV Bharat / city

PM के साथ वंदे मातरम के नारे लगाते रहे सभी नेता, चुप्पी साधे कुर्सी पर बैठे रहे नीतीश

मंच पर बैठे सीएम नीतीश ने 'वंदे मातरम' और 'चौकीदार' के नारे में पीएम मोदी का साथ नहीं दिया. इस दौरान वे चुपचाप बैठे रहे.

सीएम नीतीश की चुप्पी

By

Published : Apr 25, 2019, 6:13 PM IST

Updated : Apr 25, 2019, 6:43 PM IST

दरभंगा: जिले के राज मैदान में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान सीएम नीतीश कुमार की एक गतिविधि चर्चा में है. पीएम ने वहां मौजूद जनता और अपने साथियों से कुछ नारे लगवाए, जिसमें मंच पर मौजूद सीएम नीतीश ने उनका साथ नहीं दिया.

पीएम मोदी ने लगवाए नारे
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी के वंदे मातरम के विरोध को मुद्दा बनाया. इस दौरान उन्होंने चौकीदार और भारत माता की जय के नारे लगवाए. उन्होंने वंदे मातरम का भी उद्घोष करवाया.

नारे लगवाते पीएम और शांत बैठे सीएम नीतीश

सीएम नीतीश निष्क्रिय बने रहे
मंच पर बैठे सारे नेताओं और भीड़ ने पीएम मोदी के साथ नारे लगाये, लेकिन इन सबके बीच सीएम नीतीश कुमार निष्क्रिय रुप से बस बैठे रहे. सीएम की यह प्रतिक्रिया अब चर्चा का विषय बन गयी है.

नेताओं और लोगों ने दिया साथ
आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह पहले मोदी देश के हर वर्ग के लोगों के चौकीदार होने का नारा लगवाते हैं. इस दौरान मंच पर बैठे लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान समेत सभी दलों के नेता और रैली में आए लोग हाथ उठाकर चौकीदार का नारा दोहराते हैं. जबकि, नीतीश चुपचाप बैठे रह जाते हैं.

सीएम ने नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
इसके बाद मोदी भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे भी लगवाते हैं. इस नारे के दौरान भी सभी नेता हाथ उठाकर मोदी के साथ दोहराते हैं, लेकिन नीतीश तब भी चुपचाप बैठे नजर आ रहे हैं.

एनडीए नेताओं ने साधी चुप्पी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस व्यवहार को कई लोग मोदी से असहमति के तौर पर देख रहे हैं. वहीं इस पूरे वाक्ये पर एनडीए का कोई भी नेता खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Apr 25, 2019, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details