बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चिराग पासवान ने पूछा- बिहार में अगर विकास है तो लोग नाव से आवागमन करने को मजबूर क्यों?

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी अंजू देवी के समर्थन में चिराग पासवान ने प्रचार किया. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जनसंपर्क अभियान में नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा.

चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा
चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा

By

Published : Oct 20, 2021, 11:06 PM IST

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले में लोक जनशक्ति पार्टी(रामविलास) (Lok Janshakti Party (RamVilas)के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) बुधवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव (kusheshwarsthan Assembly By-election) में अपने प्रत्याशी अंजू देवी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया. मतदाता से हेलिकॉप्टर छाप पर बटन दबाकर विजय बनाने की अपील की.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री का दावा बिहार विधानसभा की दोनों सीटें एनडीए के खाते में जाएंगी

चिराग पासवान ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संसाधनों का पूरे विधानसभा क्षेत्र में घोर अभाव है. अगर आप लोगों का साथ मिला तो, निश्चित रूप से कुशेश्वरस्थान के तकदीर को बदल देंगे.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-अखिलेश और राजभर आए साथ, ओमप्रकाश बोले- अबकी बार भाजपा साफ

चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि- 'नीतीश सरकार सड़क की जाल बिछाने की बात करती है लेकिन साफ झलक रहा है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा की सड़कों की स्थिति क्या है. आज भी इस क्षेत्र के कई गांव के संपर्क सड़क के माध्यम से ना होने की स्थिति में लोग नाव से आवागमन करने को मजबूर हैं.'

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुशेश्वरस्थान विधानसभा में दर्जन भर मंत्री, विधायक के साथ ही कई सांसद को मैदान में उतारे हैं. उन्होंने विकास पूरी ईमानदारी से किया है तो उनके डर का क्या कारण है. यहां पर जन सुविधाओं का घोर अभाव है.

ये भी पढ़ें-100 साल की गौरव गाथा के साथ कसम ले बिहार, नहीं रखेंगे दामन में शूल

चिराग पासवान ने कहा कि- 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में विकास का ढीढ़ोरा पीटते हैं. बिहार में विकास हुआ तो वो बताये की 16 वर्षों में कुशेश्वरस्थान विधानसभा का क्या विकास हुआ है. सीएम नीतीश कुमार बताएं कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में जनजीवन को लेकर मूलभूत सुविधाएं क्या है.'

उन्होंने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान में एक भी स्तरीय अस्पताल नही हैं. युवाओं की पढ़ाई के लिए महाविद्यालय नहीं है. कुशेश्वरस्थान और तारापुर के विधानसभा के परिणाम के साथ ही बिहार की सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-BJP की ये कैसी सियासत! दूर-दूर और पास-पास वाली राजनीति उपचुनाव में JDU को कहीं महंगा न पड़ जाए

आपको बता दें कि कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू (JDU) विधायक शशिभूषण हजारी के निधन से खाली हुई है. इस सीट पर जेडीयू ने दिवंगत विधायक के बेटे अमन भूषण हजारी को मैदान में उतारा है. वहीं महागठबंधन में फूट के बाद कांग्रेस (Congress) ने यहां से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है, जबकि आरजेडी (RJD) ने गणेश भारती को उम्मीदवार बनाया है.

चिराग पासवान ने यहां से अंजू देवी को अपना प्रत्याशी बनाया है. इसके अलावे पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने यहां से योगी चौपाल को उतारा है. इस वजह से यहां का मुकाबला दिलचस्प हो गया है. सभी एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.

ये भी पढ़ें-'उपचुनाव में जनता तय करेगी कि उन्हें लालटेन चाहिए या 22 घंटे बिजली'

ये भी पढ़ें-RJD ने कांग्रेस को धकिया कर बाहर कर दिया, NDA के पांचों दल एकजुट- आरसीपी सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details