दरभंगा: एनएच 57 पर बेहद मार्मिक हालत में अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कई संगठन आगे आए हैं. इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्च के जिलाध्यक्ष बालेंदु झा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भी अपना योगदान दिया. इस दौरान हाईवे से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं ने 200 नाश्ते के पैकेट और पानी के बोतल का वितरण किया.
भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने NH-57 पर प्रवासी मजदूरों के बीच बांटे फूड पैकेट - दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के काकरघाटी
जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने कहा कि वे लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अभियान चला रहे हैं. इसी के तहत दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के काकरघाटी में एनएच 57 पर गुजर रहे लोगों के बीच नाश्ते के पैकेट और पानी का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.
'आगे भी जारी रहेगा ये अभियान'
जिलाध्यक्ष बालेंदु झा ने कहा कि वे लगातार प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए अभियान चला रहे हैं. इसी के तहत दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के काकरघाटी में एनएच 57 पर गुजर रहे लोगों के बीच नाश्ते के पैकेट और पानी का वितरण किया गया है. उन्होंने कहा कि आगे भी ये अभियान जारी रहेगा.
प्रवासी मजदूरों के लिए चलाए जा रहे राहत कैंप
बता दें कि एनएच 57 पर दिल्ली, हरियाणा, यूपी और असम की ओर से लगातार मजदूरों का घर लौटना जारी है. मजदूरों के काफिले पैदल, ट्रकों में भर कर, साइकिल या ऑटो जैसे साधनों से सैकड़ों किमी की दूरी तय कर रहे हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए कई स्थानों पर राहत कैंप चलाए जा रहे हैं.