बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा में सुषमा स्वराज को दी गई श्रद्धांजलि, कार्यकर्ता बोले- उनकी जगह कोई नहीं ले सकता - दरभंगा

दरभंगा में बीजेपी जिला इकाई की ओर से पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने भी सुषमा स्वराज जी के फोटो पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

स्वराज के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि की अर्पित

By

Published : Aug 11, 2019, 11:50 PM IST

दरभंगा: पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर पूरे देश भर में जगह-जगह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में दरभंगा में भी बीजेपी जिला इकाई की ओर से सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. सभा में भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में आम लोगों ने पूर्व विदेश मंत्री की फोटो पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सभा को संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि सुषमा स्वराज जी ने अपनी भूमिका का बेहतरीन निर्वहन किया. उन्होंने जीवन में उच्च मानक स्थापित किया है. उनके निधन से सभी लोग स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और भारत की राजनीति में उनका स्थान हमेशा रिक्त रहेगा. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को असीम शांति प्रदान करें.

पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

हरी सहनी ने कहा
बीजेपी जिलाध्यक्ष हरी सहनी ने कहा कि सुषमा स्वराज का निधन दुखद है.उनके असमायिक निधन से बीजेपी के साथ -साथ पूरे देश को बड़ी क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज जी एक प्रखर वक्ता, ओजस्वी और कुशल नेत्री के साथ-साथ विलक्षण प्रतिभा की धनी थीं. सुषमा स्वराज सार्वजनिक जीवन में गरिमा, साहस और निष्ठा की प्रतिमूर्ति थीं. वे लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती थीं.
यह-यह लोग हुए शामिल
जिला इकाई की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ मुरारी मोहन झा, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री अंजनी निषाद, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी अमलेश झा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details