बिहार

bihar

दरभंगा: मिथिलांचल वासियों के लिए खुशखबरी, BJP सांसद बोले- मार्च तक होगा विद्यापति हवाई अड्डे का शुभारंभ

By

Published : Dec 17, 2019, 4:24 AM IST

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने 2018 में दरभंगा हवाई अड्डे के सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया था.

Darbhanga
मार्च तक होगा विद्यापति हवाई अड्डे का शुभारंभ

दरभंगा: मिथिलांचल वासियों का हवाई सफर का सपना जल्द साकार होने वाला है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के तहत मार्च 2020 से दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होने जा रही है. उक्त बातें दरभंगा के बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहीं. हवाई सेवा शुरू होने के बाद मिथिलांचल के लोग दरभंगा से दिल्ली, दरभंगा से मुंबई और बेंगलुरु की यात्रा कर सकेंगे.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तत्कालीन विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने 2018 में दरभंगा हवाई अड्डे के सिविल एन्क्लेव का शिलान्यास किया था.

गोपाल जी ठाकुर, बीजेपी सांसद

नागरिक उड्डयन मंत्री से की बात
दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि हमने नागरिक उड्डयन मंत्री से मिलकर दरभंगा हवाई अड्डे के संबंध में बात की है. उन्होंने हमारे आवेदन पर संज्ञान लेते हुए विभाग से 7 दिन के अंदर प्रगति रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि मार्च तक यहां का एयरपोर्ट प्रारंभ हो जाएगा. जिसके बाद मिथिलांचल वासी दिल्ली, मुंबई और बैंगलौर की हवाई सेवा का आनंद ले सकेंगे.

मिथिलांचल वासियों के लिए खुशखबरी, BJP सांसद बोले- मार्च तक होगा विद्यापति हवाई अड्डे का शुभारंभ

'मंत्री को तकनीकी विषय से अवगत कराया'
उन्होंने ने कहा कि जो तकनीकी विषय है. उससे भारत सरकार के मंत्री को अवगत कराया है. कहा कि एक कालीकरण की बात है. जो दो परत में हुआ है और दो परत होना है. जो तय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा. जो तय सीमा में बाधक नहीं होगा. विद्यापति एयरपोर्ट से मार्च तक यहां से शुभारंभ हो जाएगा और मिथिलांचल वासियों का वर्षो पुराना सपना साकार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details