दरभंगा:बिहार के दरभंगा बीजेपी सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर (Darbhanga BJP MP Dr Gopal Ji Thakur) ने दरभंगा एयरपोर्ट का मंगलवार को निरीक्षण (BJP MP Gopal Ji Thakur Visited Darbhanga airport) किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा-जयनगर NH 527B से सीधे टर्मिनल तक पहुंचने के लिए तीन करोड़ आठ लाख की लागत से एयरपोर्ट के प्रवेश गेट पर अत्याधुनिक पुल का निर्माण हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस डबल लेन पुल का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इसका निर्माण जनवरी माह में शुरू हुआ था और उम्मीद है कि अप्रैल माह के अंत तक बन कर तैयार हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-सांसद गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में उठाया डीएपी एवं यूरिया खाद की पर्याप्त आपूर्ति का मामला
'नए डिजाइन में बन रहा पुल':'यह पुल नए डिजाइन में बन रहा है और पूरे बिहार का पहला ब्रिज होगा, जिसका निर्माण रिकॉर्ड तीन महीने में पूरा किया जा रहा है. सड़क और एयरपोर्ट परिसर के बीच स्थित कमला नदी पर पुल बनाने का काम तेजी से चल रहा है और इसके पूरा होने के बाद पहुंच पथ को सीधे एयरपोर्ट के टर्मिनल से जोड़ दिया जाएगा. इस रास्ते पर शेड भी बनाया जाएगा. इसका निर्माण पूरा होने के साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट की खूबसूरती भी बढ़ जाएगी. सुरक्षा दृष्टिकोण के मद्देनजर, इस पुल के दोनों साइड सिक्योरिटी गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा है. पहले यात्री 250 मीटर की लंबी दूरी तय करके टर्मिनल बिल्डिंग तक पहुंचते थे, लेकिन इस पुल के निर्माण होने के पश्चात इसकी दूरी मात्र 70 मीटर रह जाएगी, जिससे यात्रियों को धूप और बरसात में टर्मिनल बिल्डिंग जाने में काफी सुविधा होगी.'- डॉ गोपाल जी ठाकुर,बीजेपी सांसद