दरभंगाःभ्रष्टाचार के मामलों मेंइन दिनों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा (LNMU Darbhanga) सुरर्खिंयों में रहा है. अब विश्वविद्यालय के वीसी और रजिस्ट्रार की कार्यशैली पर सवाल उठाने वाले भाजपा विधायक संजय सरावगी को सिंडिकेट से हटा (BJP MLA Sanjay Saraogi Removed From LNMU Syndicate) दिया गया. उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर भाजपा सांसद गोपालजी ठाकुर को विवि का नया सिंडिकेट सदस्य (BJP MP Gopalji Thakur Become Syndicate Member) बनाया गया है . मनोनयन के संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है.
इन्हें भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोपों से बिहार में गिरी कुलपति पद की गरिमा, उच्च शिक्षा पर पड़ा बुरा असर
एलएनएमयू के रजिस्ट्रार प्रो मुश्ताक अहमद ने राजभवन सचिवालय के आदेश का हवाला देते हुए इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. रजिस्ट्रार प्रो मुश्ताक अहमद की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि राजभवन सचिवालय से मिले आदेश के बाद ललित नारायण मिथिला विवि के सिंडिकेट सदस्य के रूप में दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर का मनोनयन किया जा रहा है. उनका मनोनयन तत्काल प्रभाव से अगले तीन वर्षों के लिए होगा.
इन्हें भी पढ़ें-VC विवाद को लेकर बिहार सरकार और राजभवन के बीच बढ़ी दूरी, पुरानी है तकरार की ये कहानी