दरभंगा:ब्राह्मणों पर विवादित बयान (Controversial Statement on Brahmins) देकरहम प्रमुख जीतनराम मांझी (HAM Chief Jitan Ram Manjhi) सियासी मुश्किल में फंस गए हैं. अब बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा (BJP MLA Murari Mohan Jha) ने उन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कि मुख्यमंत्री पद पर रह चुके व्यक्ति अगर एक जाति विशेष के लोगों के बारे में इतनी घटिया सोच रखे तो वह क्षमा योग्य नहीं है.
ये भी पढ़ें:मांझी ने अब ब्राह्मणवाद के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- 'उस दिन जुबान फिसल गई थी'
दरभंगा के केवटी से बीजेपी विधायक मुरारी मोहन झा ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके इस वक्तव्य से समाज के सभी वर्गों में आक्रोश है. इसका खामियाजा उन्हें आगामी चुनाव में भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति केवल एक जाति के वोट से एमएलए नहीं बन सकता है. अगर वे अपनी जाति की बात करते हैं, तो केवल अपने जाति के वोट पर एमएलए बन कर दिखा दें.
बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर ऐसा हो गया तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी जाति के प्रति ऐसी भावना रखने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और उनकी गिरफ्तारी भी होनी चाहिए.