दरभंगा:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के सातवें चरण की मतगणना(7th Phase Counting) 37 जिलों में हो रही है. इसी के तहत दरभंगा जिले के जाले और केवटी प्रखंडों में भी वोटो की गिनती जारी है. इन प्रखंडों में 15 नवंबर को मतदान हुआ था. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) और जिला प्रशासन की तरफ से मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं.
इन्हें भी पढ़ें- खगड़िया नाव हादसे में चौथा शव बरामद, अन्य की तलाश जारी, 40 लोग थे सवार
बाजार समिति में मतगणना केंद्र पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना जारी है. जाले की कुल 21 पंचायतों में 662 पद और केवटी की कुल 26 पंचायतों में 802 पद पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो रहा है. जाले प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के चार पदों के लिए 56 उम्मीदवार हैं.
मुखिया के 21 पदों के लिए कुल 202 उम्मीदवार हैं. पंचायत समिति सदस्य के 30 पद के लिए 192 उम्मीदवार, वार्ड सदस्य के 293 पद के लिए 1243 उम्मीदवार और सरपंच के 21 पद के 150 उम्मीदवार मैदान में हैं इसी तरह 293 ग्राम कचहरी के पंच के पद पर कुल 575 प्रत्याशी हैं.