दरभंगा:वेतन वृद्धि, फैमिली पेंशन में सुधार सहित विभिन्न मांगों को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर बैंककर्मी हड़ताल पर हैं. 2 दिवसीय इस हड़ताल के दूसरे दिन जिले के सभी सरकारी बैंकों में ताले लटकते रहे. ग्राहक रुपए निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम भटकते नजर आए. खुले एटीएम पर ग्राहकों की लंबी लाइन लगी रही.
हड़ताल से लोगो को हो रही परेशानी
हड़ताल को लेकर ग्राहकों ने कहा कि वे सुबह से ही रुपए की निकासी के लिए बैंक के साथ-साथ एटीएम का चक्कर काट रहे हैं. हड़ताल के कारण अधिकांश एटीएम से कैश की निकासी नहीं हो पा रही है. किसी भी एटीएम में कैश नहीं है. सारे एटीएम खाली हैं.