बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मधुबनी के पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में दरभंगा में पत्रकारों ने निकाला कैंडल मार्च, हत्यारों को फांसी देने की मांग

मधुबनी में युवा पत्रकार अविनाश झा की हत्या के विरोध में दरभंगा में पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया है. पत्रकारों ने सीएम नीतीश कुमार से इंसाफ की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर...

journalist
journalist

By

Published : Nov 14, 2021, 8:12 PM IST

दरभंगा:मधुबनी (Madhubani) के पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की हत्या (Journalist Murder) के बाद राज्य भर के पत्रकारों में उबाल है. दरभंगा में बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन से जुड़े पत्रकारों ने रविवार की शाम चंद्रशेखर आजाद चौक से लेकर भोगेंद्र झा चौक तक कैंडल मार्च निकालकर इस हत्याकांड का विरोध किया. इस दौरान पत्रकारों ने अविनाश को इंसाफ दिलाने और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाने की मांग की.

बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के दरभंगा जिलाध्यक्ष अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने कहा कि मधुबनी के पत्रकार की हत्या की घटना बेहद दुखद है. उन्होंने कहा कि कैंडल मार्च निकालकर वे अविनाश के हत्यारों की गिरफ्तारी और उन्हें सजा दिलाने की मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि अगर पत्रकार के हत्यारों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई नहीं की जाती है तो बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करेगा.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 'युवा पत्रकार मर्डर केस और रिंटू सिंह हत्याकांड की हो CBI जांच'

वहीं, यूनियन के जिला सचिव विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मधुबनी की पुलिस और प्रशासन के लोग इस बात से वाकिफ थे कि अविनाश लगातार फर्जी अस्पतालों और जांच घरों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उनकी जान पर लगातार खतरा बना हुआ था. इसके बावजूद अविनाश की हत्या हो गई और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज के लिए काम करते हैं. ऐसे में उनकी जान की हिफाजत की जवाबदेही सरकार और प्रशासन की होती है. उन्होंने मांग किया कि पत्रकार अविनाश के हत्यारों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाया जाए और दोषियों को फांसी की सजा दी जाए.

ये भी पढ़ें-युवा पत्रकार को जिंदा जलाकर शव झाड़ियों में फेंका, नर्सिंग होम संचालकों पर आरोप

गौरतलब है कि आज बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन, दरभंगा के अध्यक्ष अमरेश्वरी चरण सिन्हा के नेतृत्व में एक बैठक हुई थी. बैठक में फैसला लिया गया कि इस घटना की निष्पक्ष जांच और हत्यारों को सजा दिलाने को लेकर संगठन दरभंगा के आईजी और कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा जाएगा. इसके अलावा बिहार और राष्ट्रीय स्तर पर संगठन आंदोलन करेगा.

अमरेश्वरी चरण सिन्हा ने कहा कि जिस तरीके से पत्रकारों को निशाना बनाया जा रहा है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह के कृत्य की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पुलिस हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे और उनके खिलाफ निष्पक्षता से कार्रवाई कर उन्हें सजा दिलाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details