बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा में 3 लोगों को जलाने का मामला: मंत्री संजय झा बोले- नहीं बख्शे जायेंगे अपराधी, पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय - दरभंगा में 3 लोगों को जलाने का मामला

दरभंगा में एक परिवार के तीन लोगों को जलाकर मारने की कोशिश (Darbhanga Burnt Alive Case) के मामले में बिहार के मंत्री संजय झा ने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. इस घटना की जानकारी हमलोगों को भी है. घटना में शामिल सभी अपराधी पकड़े जायेंगे और कानून के मुताबिक उन्हें सजा मिलेगी.

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा
बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा

By

Published : Feb 14, 2022, 11:29 AM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा जिले के नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड में आवासीय भूखंड को जेवीसी से जबरन तोड़ने व तीन लोगों को जिंदा जलाने(attempt to burn three people alive case darbhanga) के मामले में बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग के मंत्री संजय झा (Minister Sanjay Jha) ने कहा कि अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे. बिहार में सरकार किसी प्रकार की आपराधिक धटनाओं को बर्दाश्त नहीं करती. शायद ही कोई ऐसी घटना हो जिसमें अपराधी पकड़ा ना गया हो और उसे सजा ना मिला हो.

ये भी पढ़ें: दरभंगा में पूरे परिवार को जिंदा जलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को पकड़ा जाएगा और कानून के मुताबिक उन्हें सजा मिलेगी. संजय झा ने कहा कि इस घटना की जानकारी हम लोगों को भी है. जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है, बहुत ही घृणित काम किया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की जब भी घटना होती है, सरकार की पूरी नजर उस पर रहती है. जहां तक घटना की बात है, कोई यह नहीं कह सकता है कि घटना नहीं हो सकती है.

बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा

ये भी पढ़ें: दरभंगा में भू-माफियाओं का आतंक.. पूरे परिवार को जिंदा जलाने की कोशिश

घटना के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा सजा की जिमेदारी पुलिस और सरकार की है. किसी भी कीमत पर अपराधी बख्शे नही जायेंगे. पीड़ित परिवार को न्याय जरूर मिलेगा. वहीं, मंत्री संजय झा ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई चल रही है. अगर पुलिस की जांच में किसी प्रकार की कमी दिखेगी तभी किसी अन्य टीम से जांच करायी जाएगी. आप लोग निश्चिंत रहिए, दरभंगा पुलिस किसी भी ऐसे व्यक्ति को नहीं छोड़ेगी जो एक मामला में शामिल हो. साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में जिन लोगों ने गलत किया है, उन लोगों को सजा मिलेगी. इस मामले में अगर कहीं किसी की कोई भूमिका है तो निश्चित रूप से उस पर भी कार्रवाई होगी.

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांड से जुड़े 8 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में कुल 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभी तक 13 अभियुक्तों की पहचान कर ली गई, जिसमें से 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि नगर थाना क्षेत्र के जीएम रोड स्थित एक मकान और जमीन की दावेदारी का मामला पटना हाईकोर्ट में चल रहा है.

ये भी पढ़ें: एक परिवार को जिंदा जलाने वाले भू-माफिया के खिलाफ जांच शुरू, बेहतर इलाज के लिए 2 लोग PMCH रेफर

इस बीच गुरुवार की देर शाम करीब 20 से 25 की संख्या में आए भू माफियाओं ने संजय झा नामक व्यक्ति के मकान को जबरन बुलडोजर से ढहाने की कोशिश की. फिर घर को आग लगा दी. आग लगाकर जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश में घर के तीन सदस्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. संजय और उनकी गर्भवती बहन पिंकी बुरी तरह झुलस गईं हैं. डीएमसीएच में भर्ती करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details