बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दरभंगा में एम्स निर्माण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने की मैराथन बैठक - darbhanga aiims

अश्विनी चौबे ने कहा कि आज की बैठक में एम्स और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर बैठक हुई है. जिसमें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर निर्णय लिया गया है कि 15 जनवरी के आसपास इसका आउटडोर का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा

ashwini choubey
ashwini choubey

By

Published : Dec 25, 2020, 3:47 PM IST

दरभंगा:भारत सरकार के केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी चौबे दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा एम्स निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद अश्विनी चौबे ने केंद्र और राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण को लेकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. तथा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल 31 मार्च के बाद पूर्ण रूप से संचालित हो जाएगा. वहीं उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स शिल्यानस तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा.

रोड मैप दिखाते अश्विनी चौबे और दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर.

15 जनवरी के बाद सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल आउटडोर का होगा शुभारंभ

अश्विनी चौबे ने कहा कि आज की बैठक में एम्स और सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर बैठक हुई है. जिसमें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को लेकर निर्णय लिया गया है कि 15 जनवरी के आसपास इसका आउटडोर का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा तथा 31 मार्च तक संवेदक द्वारा इस बिल्डिंग को हैंडओवर किया जाएगा. जिसके बाद पूरे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हो जाएगा.

दरभंगा में अश्विनी चौबे का स्वागत.

मंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लिए बिहार सरकार ने कुछ पदों को सृजित करते हुए अपॉइंटमेंट कर लिया है. तथा बाकी बचे पदों के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है.

सत्र 21 से एम्स एमबीबीएस की पढ़ाई होगी शुरू

अश्विनी चौबे ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दरभंगा एम्स निर्माण की स्वीकृति हो चुकी है. वहीं उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण की लागत लगभग 12 करोड़ रुपए की होगी तथा 750 बेडों का यह दरभंगा एम्स होगा. वहीं उन्होंने कहा कि एम्स निर्माण को लेकर प्राइमरी डीपीआर बन चुका है. आगे विस्तृत रूप से टेंडर की प्रक्रिया में हमलोग जाने वाले हैं. जिसको लेकर आज बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स एमबीबीएस की 50 छात्रों की पढ़ाई अगले वर्ष 21-22 मार्च से शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details