बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव: चिराग ने भी उतारा प्रत्याशी.. अंजू देवी ने LJP(R) से भरा पर्चा - दरभंगा न्यूज

कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी अंजू देवी ने नामांकन दिखिल किया. इस मौके पर लोजपा रामविलास की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शाहनवाज कैफी समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

जीत के बाद क्षेत्र के विकास का किया वादा
जीत के बाद क्षेत्र के विकास का किया वादा

By

Published : Oct 8, 2021, 7:17 PM IST

दरभंगा:कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Kusheshwarsthan by-Election) में नामांकन के आखिरी दिन शुक्रवार को लोजपा (रामविलास) की प्रत्याशी अंजू देवी (LJP Candidate Anju Devi) ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने दिवंगत रामविलास पासवान के सपनों को साकार करने और चिराग पासवान (Chirag Paswan) को मजबूती देने की गुजारिश की. मौके पर लोजपा रामविलास की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शाहनवाज कैफी समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-बिहार: तारापुर में 'हाथ' को मिला 'कैंची' का साथ, लगातार बदल रहे समीकरण

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद अंजू देवी ने कहा कि उन्हें भगवान और मतदाताओं पर पूरा भरोसा है. मतदाताओं से अपील की कि रामविलास पासवान के सपने को साकार करने और चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे को मजबूती प्रदान करने के लिए उन्हें जीत दिलाएं.

देखें वीडियो

'मतदाताओं और भगवान पर पूरा भरोसा है.जीतने के बाद कार्यकर्ताओं के सहयोग से आम जनता के विकास का काम करुंगी': अंजू देवी, लोजपा प्रत्याशी

ये भी पढ़ें-बिहार में JAP की जमीन के सहारे.. कांग्रेस ने लालू के 'तेज' को किया किनारे

बता दें कि चुनाव आयोग से लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग और पारस गुट को अलग-अलग पार्टी के तौर पर मान्यता मिलने के बाद यह चिराग गुट का पहला चुनाव है. लोजपा के पारस गुट ने बिहार उपचुनाव में एनडीए को समर्थन दिया है जबकि चिराग पासवान कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों ही सीटों से नीतीश कुमार के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं.

हालांकि दोनों ही सीटों पर महागठबंधन में बिखराव होने की वजह से एनडीए को सीधा फायदा होता दिख रहा है. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी पिछले विधानसभा चुनाव की तरह इस उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशियों के निर्णायक वोट काट पाएगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नुकसान पहुंचा पाएगी इसकी संभावना कम ही दिख रही है.

ये भी पढ़ें-...तो तारापुर में 'हाथ' को नहीं कतरेगी 'कैंची', पल-पल बदल रही पप्पू यादव की सियासत
बता दें कि दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और मुंगेर जिले के तारापुर में 30 अक्टूबर को मतदान होगा. दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू (JDU) के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी.

जदयू ने तारापुर से राजीव कुमार सिंह और कुशेश्वरस्थान से अमन हजारी को उम्मीदवार बनाया है. आरजेडी ने तारापुर से अरुण कुमार साह और कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती को टिकट दिया है. कांग्रेस ने तारापुर से राजेश मिश्रा और कुशेश्वरस्थान से अतिरेक कुमार को टिकट दिया है.

ये भी पढ़ें-बिहार उपचुनाव: LJP (R) ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, चिराग ने कहा-'दर्ज करेंगे बड़ी जीत'

ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा उपचुनाव: भाकपा माले ने कुशेश्वरस्थान सीट पर RJD को दिया समर्थन, अकेली पड़ी कांग्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details