दरभंगा: दरभंगा के LNMU में छात्र संघ के चुनाव को लेकर छात्र संगठनों ने विवि पर मनमानी का आरोप लगाया है. विभिन्न छात्र संगठन आइसा, एआईएसएफ, एसएफआई, एआईडीएसओ, एमएसयू और छात्र राजद ने संयुक्त रूप से मिलकर 26 सितंबर को विवि में आंदोलन करने की घोषणा की है.
छात्रों ने किया विरोध
दरअसल, LNMU ने छात्र संघ चुनाव की घोषणा कर चुनाव की तिथि जारी किया है. पहले चरण का चुनाव 18 अक्टूबर और दूसरे चरण का चुनाव 19 नवंबर को होना है. छात्रों ने इस तिथि का विरोध किया है. छात्रों की मानें तो उनलोगों ने विवि के कुलपति को एक ज्ञापन देकर छठ पूजा के बाद चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था. दोनों चरणों के बीच 1 महीने का अंतराल है, जो कि लिंगदोह समिति के सिफारिशों का उल्लंघन है. छात्रों ने इस अंतराल को भी कम करने की मांग की थी. विवि ने उनकी मांगों को खारिज कर दिया, जिसके बाद छात्र संगठनों ने आंदोलन की घोषणा कर दी.