दरभंगाःबिहार केदरभंगा (Darbhanga) शहर के वार्ड 42 बेलवागंज में सोमवार को करंट लगने से युवक की मौत हो गई. बिजली का तार एक बंद पड़े मकान के पास पोल से सटा था. पूजा के लिए फूल तोड़ने के दौरान युवक बिजली पोल से संपर्क में आ गया. इसी दौरान 22 वर्षीय युवक विजय साह की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
इन्हें भी पढ़ें-पटना हाइकोर्ट को मिले 3 नए जज, अब न्यायाधीशों की संख्या हो जाएगी 24
मृतक की मां सीता देवी ने बताया कि बेटा दुर्गापूजा के लिए फूल तोड़ने गया था. 2 साल से बंद पड़े एक घर के पास बिजली का पोल था. पोल में करंट का प्रवाह हो रहा था. फूल तोड़ने के दौरान पोल में सटने से बेटे की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बेटे की शादी हो चुकी है. उसका एक बच्चा भी है. मां सीता देवी रो-रोकर सवाल कर रहीं थीं कि विजय की पत्नी और बच्चे की परवरिश कौन करेगा. इसकी चिंता सता रही है.