दरभंगा (केवटी):चुनावी साल में स्थानीय विधायक डॉ. फराज फातमी अपने इलाके में सक्रिय नजर आ रहे हैं. उन्होंने कोयलास्थान पंचायत के मेघा, चतरा, कसनरैनी, भेरयाही, कोयलास्थान, दोमे के 50 से अधिक युवकों ने राजद छोड़कर जदयू की सदस्यता दिलवाई. इस अवसर पर विधायक ने सभी युवकों को अपने विश्वास मे साथ जताने के लिए धन्यवाद कहा.
विधायक डॉ. फातमी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व मे न्याय के साथ बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण, सिंचाई सहित सभी क्षेत्र मे अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं. बिहार मे भयमुक्त वातावरण है और समाज के सभी वर्ग के लोगों का सामाजिक और आर्थिक स्थिति काफी सुदृढ हुई है.
युवाओं को राजनीति में होना होगा सक्रिय
डॉ. फराज फातमी की मानें तो युवाओं को सक्रिय राजनीति में आकर नीतीश कुमार का साथ देना चाहिए. रोजगार सृजन के क्षेत्र मे सरकार ने सकारात्मक प्रयास किया है. विधायक ने कहा कि शांति और भाईचारे के साथ समाज के लोग तरक्की कर रहे हैं. विधायक ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव मे नीतीश कुमार के नेतृत्व मे फिर से बिहार मे एनडीए की मजबूत सरकार बनेगी.
इन लोगों ने ली जेडीयू की सदस्यता
मौके पर उपमुखिया मो. नुरूद्दीन, वार्ड सदस्य मो. सफिउल्लाह, मो. शमीउल्लाह, मनीष चौपाल, राजू दास, हरेराम कुमार, अमित कुमार, वार्ड सदस्य जुगेश्वर कुमार, पिंकु ठाकुर, सवन, मो. जुनून, हाजी मो. मुश्ताक, मोईन अली, मो. अताउल्लाह, राम सुगून, मो. इजहार, मो. हसनैन, मो. नसीम, मो. शमीम, मो. इन्तेखाब, मो. रहमानी, मो. अशरफ, मो. परवेज, मो. जावेद, मो. बेलाल, मो. ऐजाज, मो. शहनवाज, मो. नेयाज, मो. मुमताज, शम्से आलम, मो. फरमान, मो. आरजु, मो. सनाउल्लाह, पप्पू चौपाल, राकेश चौपाल सहित 50 से अधिक युवकों ने जदयू की सदस्यता ली.