बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सफल हो रही सोनू सूद की मुहिम!, बिहार के इन युवाओं को मिली नौकरी

सोनू सूद ने पहले लॉकडाउन में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के घर लौटने की व्यवस्था की, कई बेघर लोगों को घर दिया और फिर इसके बाद मानों मुसीबत में फंसे लोगों के लिए सोनु तारणहार बनकर उभरे, जिसने हर परस्थिति में जरुरतमंद लोगों की मदद की.

sonu sood
sonu sood

By

Published : Sep 6, 2020, 7:59 PM IST

Updated : Sep 6, 2020, 9:32 PM IST

छपरा: अभिनेता सोनू सूद इस लॉकडाउन में कई लोगों के लिए रील नहीं बल्कि रियल लाइफ हीरो साबित हुए. प्रदेश के कई युवा जो लॉकडाउन में बेरोजगार हो गए, अभिनेता ने उन्हें रोजगार मुहैया कराने में काफी मदद की.

प्रवासी रोजगार.कॉम पोर्टल की शुरुआत
बीते 30 जुलाई को अपने जन्मदिन के मौके पर अभिनेता ने 3 लाख रोजगार देने की घोषणा की और प्रवासी रोजगार.कॉम नाम से जॉब पोर्टल की शुरुआत की. इसी क्रम में अभिनेता ने इन बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रयास शुरू किया.

देखें ये रिपोर्ट

अभिनेता की पहल पर गुजरात में नौकरी
इसके लिए गुजरात की कई कम्पनियों में उनको रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए. ये युवा सोनू सूद का शुक्रिया अदा करते नहीं थक रहे हैं. केरल और बेंगलुरु में काम रहे युवाओं ने बताया कि अचानक लॉकडाउन के दौरान हमारी नौकरी चली गई. काफी कोशिशों के बाद भी कुछ उपाय नहीं हो सका. आखिरकार अभिनेता की पहल पर गुजरात में नौकरी मिल सकी है.

युवाओं को मिला रोजगार

तारणहार बनकर उभरे सोनू सूद
सोनू सूद ने पहले लॉकडाउन में बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के घर लौटने की व्यवस्था की, कई बेघर लोगों को घर दिया और फिर इसके बाद मानों मुसीबत में फंसे लोगों के लिए सोनु तारणहार बनकर उभरे, जिसने हर परस्थिति में जरुरतमंद लोगों की मदद की.

Last Updated : Sep 6, 2020, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details