सारण: जिले के तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव में एक युवक की हत्या (Murder In Saran) कर दी गई है. हत्या कर युवक का शव डबरा नदी के किनारे फेंक (Dead Body Found From Dabra River) दिया गया. मृतक युवक की पहचान तिरंगी प्रसाद के पुत्र 45 वर्षीय रवि शंकर प्रसाद के रुप में हुई है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने निकाली आंख
बताया जाता है कि ग्रामीण जब नदी किनारे से गुजर रहे थे तब इनकी नजर लाश पर पड़ी. लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी गांव जाकर अन्य लोगों को दी. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शव की पहचान गांव के ही रविशंकर प्रसाद के रूप में की गई. घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और उक्त युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- शनिवार रात चाकू से गोद कर हत्या.. रविवार को सोशल मीडिया से परिजनों ने पहचाना
स्थानीय लोगों के अनुसार उस युवक के शरीर पर तेज धारदार हथियार के हमले से बने जख्म थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शव देखने से प्रतित होता है कि युवक की हत्या कहीं दूसरी जगह करके नदी किनारे लाश को ठिकाने लगाया गया होगा. स्थानीय थानाध्यक्ष ने इसकी तहकीकात शुरू कर दी है. इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि तेजधार हथियार से हत्या किए जाने के साक्ष्य मिले हैं, इसकी जांच की जा रही है.