बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छपरा: युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, कारणों का खुलासा नहीं - सारण

युवक की आत्महत्या से घर में कोहराम मचा है. लोगों के मुताबिक युवक हंसमुख स्वभाव का था. उसने ऐसा क्यों किया, समझ में नहीं आ रहा है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

chapra
chapra

By

Published : Jun 21, 2020, 5:32 PM IST

छपराःसारण जिला मुख्यालय मेंरविवार की सुबह आत्महत्या का एक मामला सामने आया है. छपरा के टाउन थाना अंतर्गत मोहन नगर मौना में सुबह मयंक नाम के एक युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों को इस बात की जानकारी सुबह आठ बजे मिली. युवक की मां ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन काफी देर बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर पड़ोसियों को बुलाया. पड़ोसी दरवाजे को तोड़ कमरे में पहुंचे.

घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस

कमरे में पंखे से रस्सी के सहारे लटकती हुई लाश मिली. इस घटना से घर में चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना पाकर स्थानीय टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. लेकिन आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है.

पेश है रिपोर्ट

आत्महत्या से पड़ोसी हैरान

स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक काफी मिलनसार स्वभाव का था. वह माता-पिता का इकलौता बेटा था. परिजनों ने बताया कि वह ज्यादातर अपने दादा रामधनी के साथ ही सोया करता था. युवके की आत्महत्या करने से लोग हैरान हैं. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details