बिहार

bihar

ETV Bharat / city

VIDEO: छपरा में दो परिवार के बीच मारपीट, बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा - Man Injured in Fight

छपरा में दो परिवार में जमकर मारपीट हुई. इस झगड़े में एक बुजुर्ग घायल (Man Injured in Fight) हो गए. किसी ने लड़ाई का वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया. वीडियो में एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष को भद्दी-भद्दी गालियां देते और अश्लील इशारे करते नजर आ रहे हैं.

छपरा में बुजुर्ग की पिटाई
छपरा में बुजुर्ग की पिटाई

By

Published : Sep 28, 2022, 1:45 PM IST

छपराः बिहार के छपरा में एकदो परिवार के बीच मारपीटका वीडियो वायरल (Video of Fight in Chapra Goes Viral) हो रहा है. इस झगड़े में एक बुजुर्ग भी घायल हो गए हैं. उन्हें मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. घायल ने बताया कि वे दलित जाति के हैं और बेहद ही गरीब परिवार से हैं. घायल व्यक्ति डीह छपिया गांव निवासी स्व रामायण राम का 65 वर्षीय पुत्र महेश राम हैं. यह मामला तरैया के डीह छपिया का है.

ये भी पढ़ेंः छपरा: जमीन विवाद में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत नाजुक

वर्चस्व दिखाने को लेकर मारपीट का आरोपः घायल ने बताया कि पड़ोसियों ने सिर्फ अपने वर्चस्व दिखाने के लिए मारपीट की. इस कारण बराबर धमकी और गाली गलौज की जाती थी. इसी कड़ी में पड़ोसियों ने दरवाजे पर चढ़कर मारपीट की गई जिसमें वह घायल हो गया. इस दौरान गाली-गलौज करते और धमकी देते किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

तेजी से वायरल हो रहा है वीडियोःमारपीट में घायल बुजुर्ग का मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया. घटना का वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ है. पुलिस इस वायरल वीडियो के आधार पर भी संदिग्धों की पहचान कर रही है और उन पर कार्रवाई कर रही है. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक पक्ष के कुछ युवक दूसरे पक्ष को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे हैं. साथ ही मारपीट की धमकी भी दी जा रही है. झगड़े का यह वीडियो आसपास के इलाके में काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः छपरा: आपसी विवाद में दो पक्षों के बीच झड़प, तीन लोग बुरी तरह जख्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details