सारण:छपरा नगर निगम के बोर्ड की बैठक काफी हंगामेदार (uproar in Chapra Municipal Corporation meeting) रही. नगर निगम प्रशासक को कई बार पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ा और पार्षदों के द्वारा कई मुद्दों पर नगर निगम प्रशासक और उनकी कार्यशैली का जमकर विरोध किया गया. बैठक में छपरा विधायक डॉक्टर पीएन गुप्ता, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, नगर आयुक्त संजय उपाध्याय, मेयर सुनीता देवी समेत सभी पार्षद उपस्थित थे. बैठक में जैसे ही नगर निगम प्रशासक ने कहा कि 1992 से होल्डिंग टैक्स में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है और इस बार यह बढ़ोतरी की जाएगी. इसके विरोध में सारे पार्षद एक साथ विरोध करने लगे कि आप आम जनता को दे क्या रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सारण ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में 3229 गाड़ियों पर लगाया गया 19.86 करोड़ का जुर्माना
हंगामेदार रही निगम की बैठक:स्ट्रीट लाइट, शुद्ध पेयजल, जलजमाव, अतिक्रमण और सरकारी योजनाओं का जनता को लाभ नहीं मिल रहा है. ऐसे में आप किस तरह होल्डिंग टैक्स बढ़ाएंगे. बैठक काफी हंगामेदार रही जिसमें ऐतिहासिक खंनुआ नाला जो बुडको के द्वारा बनाया जा रहा है, इसके बारे में वार्ड पार्षदों ने कहा कि इसमें भारी अनियमितता है. इस बार फिर छपरा शहर बरसात के मौसम में जलजमाव में डूबेगा.