बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ये हुई न बात! दहेज बनी प्यार में बाधा तो लड़की के घर पहुंचा लड़का, मंदिर में रचा ली शादी

छपरा में प्रेम विवाह का अनोखा मामला (Unique Love Marriage in Chhapra) सामने आया है. इसमें लड़का और लड़की पक्ष के बीच दहेज को लेकर विवाद हुआ तो दोनों जाकर मंदिर में ले जाकर शादी कर ली. हालांकि इस शादी से लड़के के परिजन खासे नाराज हैं. वे इसे मानने को तैयार नहीं हैं लेकिन लड़के को पूरा भरोसा है कि वह अपने परिजनों की नाराजगी दूर कर देगा.

Unique Love Marriage in Chhapra
Unique Love Marriage in Chhapra

By

Published : Apr 17, 2022, 9:26 AM IST

छपरा: हमारे देश में दहेज प्रथा जैसी सामाजिक कुरीति (Dowry System in India) वर्षों पुरानी है. लाख जागरुकता के बावजूद अभी इसका प्रचलन कम नहीं हो रहा है. हां, युवा पीढ़ी में इसे लेकर जागरुकता बढ़ी है. बीच-बीच में ऐसी खबर जरूर आती हैं जो दहेज लोभियों के लिए करारा तमाचा होती हैं. कुछ इसी प्रकार का मामला सारण जिले के छपरा में सामने आया है जहां एक युवक ने परिवार की नाराजगी की परवाह किये बगैर मंदिर में शादी(Bride and Groom get Married in Temple in Chhapra) रचा ली. अब लड़के के परिजन खफा हो गये हैं. वे इस शादी को मानने को तैयार नहीं है. हालांकि लड़के को पूरा भरोसा है कि वह अपने परिजनों को मना लेगा.

ये भी पढ़ें: प्रेमिका को क्लास से बुलाकर पूछा- शादी करोगी और काट ली नस

नवंबर में तय थी शादी, दहेज पर विवाद: सारण जिले के बनियापुर अंतर्गत कंहौली मनोहर (Kanholi Manohar of Baniyapur) की लड़की नेहा कुमारी (23 वर्ष) की शादी गोपालगंज जिला के मांझागढ़ निवासी रविन्द्र कुमार (25 वर्ष) के साथ तय हुई थी. रविन्द्र कुमार दिल्ली में नौकरी करता है. शादी तय होने के बाद दहेज को लेकर वर पक्ष नाराज हो गया और शादी से इनकार कर दिया. हालांकि शादी की सारी तैयारी हो चुकी थी. नवंबर में शादी होनी थी लेकिन दहेज के मामले को लेकर लड़के के पिता तैयार नहीं थे.

फोन पर बात करते-करते हो गया प्यार: लड़के ने बताया कि शादी तय होने के बाद दोनों में फोन पर बातें होने लगीं. 6 महीने से बातचीत करते-करते दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. दहेज के चलते शादी में बाधा की बात सुनकर रविन्द्र कुमार परेशान हो गया. इसके उसे कुछ नहीं सुझा तो वह सीधे लड़की वालों के घर पहुंच गया. रविन्द्र ने लड़की के परिजनों के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा. उन्होंने तुरंत हामी भर दी. उसके बाद गांव के ही कुछ वरिष्ठ लोगों की मौजूदगी में दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली. लड़की अभी मायके में ही रह रही है. दोनों मिलकर लड़के के परिजनों को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पहले फोन पर प्यार.. फिर इकरार.. एक साल बाद लड़के का शादी से इनकार, फिर हुआ कुछ ऐसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details