सारण:बिहार के सारण जिले में मकेर थाना क्षेत्र (Maker police station of Saran district) के जगदीशपुर गांव पूरे जिले में सुर्खियों का केंद्र बना रहा. यहां से तरह-तरह की बातें सामने निकल कर आईं. सबसे पहले सूचना प्राप्त हुई की तीन लोगों की जहरीली शराबपीने से मौत (Two people died in Saran) हो गयी है. इसकी पुष्टि के लिये वहां के लोगों से जानकारी ली गयी तो बताया गया कि दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है. अन्य दो का ईलाज विभिन्न जगहों पर चल रहा है.
इसी बीच सारण के एसपी ने इस बात का खंडन करते हुए एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. एक व्यक्ति की मौत ठंड लगने हुई है. उसके बाद मकेर में पुलिस पदाधिकारियों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों का बड़ा हुजूम वहां पहुच गया. सभी ने एक स्वर से शराब पीने से हुई मौत का खंडन किया. यह है सिक्के का एक पहलू.
ये भी पढ़ें: ओवरटेक करने के चक्कर में गई जान, ट्रक के नीचे आने से स्कूटी सवार की मौके पर मौत
अब सिक्के का दूसरा पहलू भी जानना बहुत जरूरी है. आखिर कौन सी ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न हुईं जहां बीती रात ही मरे हुए दोनों व्यक्तियों का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया. क्या यह बात संदेह पैदा करती नहीं करती है. आखिर अंतिम संस्कार करने की क्या जल्दी थी. वहीं, शराब कांड के बाद कई जिलों के पुलिस पदाधिकारियों पर गाज गिरनी तय है. अगर इस तरह की कोई घटना सारण में होती है तो सारण के पुलिस पदाधिकारियों पर भी गाज गिरने की संभावना बन सकती है. इसको लेकर पुलिस विभाग द्वारा दांवपेच का खेल कहीं ना कहीं किया गया है.