बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छपरा में सड़क हादसा, महिला समेत 2 लोगों की मौत - ETV Bharat News

छपरा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two People Died in Road Accident in Chapra) हो गई. दो अलग-अलग जगहों से दुर्घटना की खबर आई है. एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे में एक महिला ने जान गंवाई है.

छपरा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत
छपरा में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

By

Published : Oct 6, 2022, 7:00 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना (Road Accident in Chapra) में दो लोगों की जान चली गई. एक जगह दशहरा में मेला घूमने जा रहे युवक को बोलेरो ने टक्कर मार दी. वहीं एक अन्य सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई. दोनों घटनाओं में युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई. पहली घटना जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र की है. वहीं दूसरी घटना गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव की है.

ये भी पढ़ेंः BPSC की परीक्षा देने जा रहे दो युवक और एक स्कूली छात्रा सड़क दुर्घटना में घायल

बोलेरो की चपेट में आने से युवक की गई जानःजिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित बेलोरो की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के सोहई शाहपुर गांव निवासी सुमित कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र रंदीप कुमार सिंह के रूप में की गई. घटना के संबंध में बताया गया कि वह बाइक से घर लौट रहे थे. उसी बीच अनियंत्रित बोलेरो ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सदर अस्पताल पहुंचने पर ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.



अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत :वहीं दूसरी घटना में गड़खा थाना अंतर्गत अलोनी गांव के पास एनएच 722 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी गांव निवासी कल्पनाथ साह की 50 वर्षीय पत्नी उषा देवी बताई गई है. सड़क हादसे में मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

ये भी पढ़ेंः छपरा सड़क हादसे में घायल दो बच्चों की मौत, गुस्साई भीड़ ने सड़क पर काटा बवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details