बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Crime In Chapra: आपसी विवाद में फायरिंग और चाकूबाजी, दो युवक घायल - Etv Bharat Bihar Hindi News

छपरा के भगवान बाजार थाना इलाके में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच फायरिंग और चाकूबाजी (Firing And Stabbing In Mutual Dispute At Chapra) का मामला सामने आया है. इस दौरान एक युवक को गोली लगी है. दूसरा चाकू लगने से घायल है. घायलों में एक युवक को गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

आपसी विवाद में फायरिंग और चाकूबाजी
आपसी विवाद में फायरिंग और चाकूबाजी

By

Published : Jan 25, 2022, 7:13 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नई बाजार चौक के पास (Crime In Chapra) आपसी विवाद को लेकर फायरिंग और चाकूबाजी (Firing And Stabbing In Mutual Dispute At Chapra) की घटना सामने आयी है. इस दौरान दो युवक (Two Injured In Mutul Dispute At Chapra) घायल हो गए. घायल युवकों में एक को गोली लगी है जबकि दूसरा से चाकू से घायल हुआ है. दोनों को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में ज्वैलरी शॉप में लूट, हथियारबंद लुटेरों ने लूटे 60 लाख के आभूषण, फायरिंग कर फैलाई दहशत

बता दें कि, गोली लगने से घायल युवक की पहचान नई बाजार निवासी श्याम बहादुर राय के पुत्र सत्येंद्र कुमार यादव के रूप में हुई है. जबकि, चाकू लगने से घायल युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के एसडीएस कॉलेज के पास का रहने वाला बताया जा रहा है. उसकी पहचान दलु पटेल के पुत्र विक्की पटेल के रूप में हुई है. फिलहाल मामले का खुलासा नहीं हो पाया है. इस मामले को लेकर घायल के परिजन और पुलिस कुछ भी नहीं बता रहे हैं.

वहीं, सदर अस्पताल में घायलों के परिजनों ने बताया कि इसके पहले भी एक बार मारपीट की घटना हुई थी. जिसके बाद मेल मिलाप से मामले को सुलझाने की कोशिश की गई थी. मंगलवार को एक बार फिर से आपसी संघर्ष में गोलीबारी और चाकूबाजी की घटना हुई है. जिसमें दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति घायल हुए हैं. फिलहाल घायलों में एक की हालत गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है.

ये भी पढ़ें-सारण में स्वर्ण व्यवसायी से लूट, दुकानदार की कनपटी पर पिस्टल टिकाकर लूटे 14 लाख

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details