सारण:बिहार के सारण में कुरियर बॉय लूटकांड (Courier Boy Robbery Case in Saran) का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मशरक थाना पुलिस ने सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास कुरियर बॉय से लूटकांड के दौरान बचाने गये युवक को गोली मारने के कांड का खुलासा कर दिया. छपरा में लूटकांड के दो आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, कोर्ट ने आरोपियों को मंडल कारा छपरा भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-सारण में आपसी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक घायल, PMCH रेफर
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गोढना गांव निवासी हेमंत कुमार पंडित कुरियर कंपनी में डिलिवरी बॉय की नौकरी करता है. 24 जनवरी को कुरियर कंपनी के सेंटर पर आने के दौरान सिकटी भिखम मौनिया बाबा के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसके साथ लूटकांड को अंजाम दिया, जिसमें शौच कर रहे सिकटी भिखम गांव निवासी चंदन राय के द्वारा विरोध कर बचाने के दौरान अपराधियों ने गोली मार दी थी. लूट के दौरान बदमाश बाइक, तीस हजार नगदी और कुरियर का सामान लूटकर फरार हो गए थे. वहीं, भागने के दौरान अपराधियों की पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर पड़ी, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया.
मामले में पीड़ित हेमंत कुमार और गोली लगने से घायल चंदन राय ने थाने में आवेदन दिया, जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. मामले में जांच पड़ताल के दौरान घटना का चश्मदीद गवाह चंदन राय की निशानदेही पर पर सिकटी भिखम निवासी अमन सिंह उर्फ आदित्य और सिकटी खंजाहा गांव निवासी पियूष सिंह को गिरफ्तार किया गया है.
पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी छोटू महतो और रोहित सिंह ने घटना के लिए रेकी की थी और बार-बार फोन कर घटना की सेटिंग कर रोहित सिंह की बाइक पर अमन सिंह, पियूष सिंह, छोटू महतो ने कुरियर कंपनी बॉय से लूटकांड की घटना को अंजाम दिया, जिसमें शौच करने गये चंदन राय के ने वारदात का विरोध किया, जिसमें अमन सिंह ने चंदन राय को गोली मार दी. वहीं, लूटकांड के दौरान भागने के दौरान पियूष सिंह का पिस्टल घटनास्थल पर ही गिर पड़ा था.
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया. वहीं, दोनों आरोपियों ने बताया कि लूटकांड का सामान और नगदी समेत बाइक रोहित सिंह लेकर फरार हो गया. कांड में नामजद छोटू महतो और रोहित सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP