छपरा: शहर के एकता भवन में जदयू के बूथ स्तरीय अध्यक्ष सचिवों के लिए विधानसभा स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस एक दिवसीय शिविर को जिला संगठन प्रभारी अरविंद राय ने संबोधित करते हुए कार्यकर्ताओं को विशेष दिशा निर्देश दिया.
कार्यकर्ताओं को विशेष आदेश
अरविंद राय ने कहा कि कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. इस प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य लोगों को सरकार की ओर से संचालित विकास योजनाओं के बारे में जागरूक करना है.