शिवहर/छपरा: बिहार में रोजाना सड़क हादसों में लोगों की मौत (Death in Road Accidents) हो रही है. शिवहर (Sheohar) में हुए एक सड़क हादसे में मां-बेटे मौत हो गयी. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मृतक की पहचान सुगिया कटसरी गांव निवासी रानी कुमारी और चिंटू कुमार के रूप मे हुई है. महिला अपने बेटे के साथ मायके पुरनहीया थाना क्षेत्र के बसंत जगजीवन गांव से थ्रीव्हीलर से ससुराल सुगिया कटसरी जा रही थी.
ये भी पढ़ें: स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे बाइक सवार को ट्रैक्टर ने रौंदा, बेटे की मौत, पिता-बेटी की हालत गंभीर
इसी क्रम में थ्री व्हीलर से बबाली चौक पर उतर गई. चौक से अपने घर पति उमेश कुमार को बाइक से लेने को लेकर फोन किया और वहीं पर इंतजार कर रही थी. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहा ट्रैक्टर ने मां और बेटे को कुचल दिया. चालक ट्रैक्टर मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोग और पति ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया है. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मातृ शिशु अस्पताल स्थित पोस्टमार्टम केंद्र भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. ट्रैक्टर और चालक की खोज जारी है.
एक अन्य घटना में सारण (Saran) जिले में बाइक सवार एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. बाइक सवार की मौत के बाद ग्रामीण मौके पर जुट गए. जिसकी वजह से खैरा-इसुआपुर मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा. बताया जाता है कि नगरा ओपी थाना क्षेत्र के कादीपुर पंजाब नेशनल बैंक के सामने एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप के चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
मृत युवक गौरा ओपी थाना क्षेत्र के सिसवा गांव निवासी हरेंद्र पांडे का पुत्र अंकित कुमार बताया जाता है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया. वहीं घटनास्थल से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त युवक अपने होटल अफौर योगी बाबा के पास से नगरा बाजार की तरफ जा रहा था. तभी मवेशी लदे तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से जबरदस्त ठोकर मार दी. जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद चालक पिकअप लेकर भागने में सफल रहा लेकिन भागने के दौरान उसने दूसरे बाइक सवार को भी टक्कर मार दी. घटना की सूचना मिलते ही नगरा ओपीध्य्क्ष हरेश्वर प्रसाद सिंह, खैरा थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम सहित गौरा ओपी पुलिस ने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
ये भी पढ़ें:रेल पुल पर साइकिल चला दूध बेचने जा रहे थे झूलन, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत