बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छपरा के गरखा में सीएसपी से चोरी, ₹25 हजार कैश समेत लैपटॉप ले उड़े चोर - saran news

छपरा के गरखा थाना इलाके में सीएसपी से (Theft From CSP in Garkha) चोरी की घटना सामने आयी है. जहां चोरों ने सीएसपी की दीवार काटकर 25 हजार कैश समेत लैपटॉप की चोरी की है. पढ़िए पूरी खबर....

सीएसपी से कैश और लैपटॉप की चोरी
सीएसपी से कैश और लैपटॉप की चोरी

By

Published : Dec 21, 2021, 12:55 PM IST

छपरा:बिहार केछपराजिले के (Incident Of Theft In Chapra) गरखा थाना इलाके में एक सीएसपी का दीवार तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने (Cash And Laptop Stolen From CSP ) सीएसपी की दीवार में सेंधमारी कर ₹25 हजार कैश और लैपटॉप की चोरी की है.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद निवासी MVI ने अवैध रुप से बनाए 531 फीसदी ज्यादा की संपत्ति! EOU की छापेमारी

दरअसल, ठंड बढ़ने की वजह से चोरी की घटना बढ़ गई है. इसी कड़ी में गरखा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर चौक स्थित फिनो बैंक के सीएसपी में चोरी हुई है. सुबह जब सीएसपी का कर्मचारी सीएसपी खोलने के लिए पहुंचा तो सीएसपी के अंदर का सारा सामान अस्त-व्यस्त और बिखरा पड़ा था. लैपटॉप सहित करीब 25 हजार कैश गायब मिला है.

वहीं, चोरी की जानकारी सीएसपी संचालक ने गरखा थाना को दी है, गरखा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बता दें कि 5 दिसंबर को भी इस सीएसपी में चोरी की कोशिश हुई थी और थाने में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, जिसकी वजह से चोरों ने एक बार फिर यहां सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-सिवान में घर से 6 लाख की मोबाइल चोरी, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

चोरी के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ठीक तरीके से नाइट पेट्रोलिंग नहीं कर रही है, इसलिये चोरों और अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और वे लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details