छपरा: जिले में सुबह एक रेल हादसा हो गया. छपरा से सूरत जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस की 13बोगियां पटरी से उतर गईं. इनमें 4 एसी 3 कोच, 5 स्लीपर बोगियां, एक पेंट्रीकार और 2 जनरल बोगियां शामिल हैं. गौतम स्थान रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ है. अब तक 4 लोगों के घायल होने की खबर है.
छपरा: डिरेल हुई ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 13 बोगियां पटरी से उतरी
छपरा से सूरत जाने वाली ताप्ती गंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई. ट्रेन की 13 बोगियां पटरी से उतर गई.
कम स्पीड के कारण हुआ मामूली नुकसान
बताया जा रहा है कि छपरा से आज सुबह 9 बजे ताप्ती गंगा एक्सप्रेस चली. 45 मिनट के बाद ट्रेन गौतम स्थान स्टेशन पर पहुंची ही थी कि अचानक 13 बोगियां पटरी से उतर गई. हालांकि इस दौरान ट्रेन स्पीड में नहीं थी, इसलिए चार यात्री मामूली रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है.
छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही बंद
फिलहाल छपरा-बलिया रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है और रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. 19046 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस हर रोज छपरा से सुबह 9 बजे चलकर बलिया, मऊ, वाराणसी, सतना, जबलपुर, खंडवा होते हुए सूरत तक जाती है. यह एक्सप्रेस ट्रेन करीब 34 घंटे में सूरत पहुंचती है.