सारण (छपरा):बिहार के सारण जिला में एक बार फिर जहरीली शराब पीने से दो मजदूरों की संदिग्ध मौत (Suspected Death of Two Labours In Saran) हुई है. जबकि चार को गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इन्हें आंखों से धुंधला और सीने में जलन की शिकायत है. चौंकाने वाली बात यह कि मृतकों में से एक का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस पूरे मामले में पुलिस पल्ला झाड़ते नजर आ रही है, जिसको लेकर लोग कई सवाल उठ रहे हैं. घटना पानापुर थाना क्षेत्र के जीवपुरा गांव का है.
यह भी पढ़ें:सारण में शराब पीने के बाद दो मजदूरों की संदिग्ध मौत, 4 की हालत गंभीर
पोस्टमार्टम के लिए भेजा एक शव:सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो मृतकों में से एक के शव का दाह संस्कार कर दिया गया है. जबकि एक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है लेकिन वह शव कहां है, इसके बारे में किसी को पता नहीं है. मृतकों की पहचान रामदासपुर निवासी रोहित कुमार (26) पिता हरेंद्र प्रसाद और मिंटू साह (25) पिता भिखारी साह के रूप में हुई है. पुलिस अब तक इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. इधर, गंभीर रूप से बीमार चार मजदूरों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
तरैया विधायक पहुंचे अस्पताल: इस बीच तैरया विधायक जनक सिंह (MLA Janak Singh) अस्पताल में भर्ती बीमार लोगों से मिलने अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने सभी से व्यक्तिगत रूप से जाकर मिले और हालचाल जाना. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है. किसी भी स्थिति में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि कि हमारी सरकार शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
मजदूरों के ठेकेदार ने पिलाई शराब: सभी बीमार और मृत व्यक्ति मजदूरी का काम करते हैं. पिछली रात एक मकान के ढुलाई का कार्य खत्म होने पर ठेकेदार ने सभी को शराब पिलाई (Bihar Poisonous Liquor Case) थी. जिसके बाद शराब पीने वाले सभी मजदूरों की तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें उल्टी, सीने में दर्द और आंखों में जलन की समस्या होने लगी. परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो मजदूरों की मौत हो गई.