सारण: सुधांशु रंजन सारण से आरजेडी के एमएलसी प्रत्याशी (Sudhanshu Ranjan RJD MLC candidate) होंगे. छपरा में एक औपचारिक बैठक के बाद एमएलसी पद के प्रत्याशी के रूप में सुधांशु रंजन का नाम सामने आया. इस बैठक में राजद के सभी विधायकों ने भाग लिया. गौरतलब है कि सारण लोकसभा क्षेत्र में 10 विधानसभा क्षेत्र हैं. इनमें से छह पर राजद का कब्जा है. मांझी के विधायक सत्येंद्र यादव वामपंथी पार्टी से हैं.
ये भी पढ़ें: सारण में बेटी ने मां की चिता को मुखाग्नि देकर पूरी की उनकी आखिरी इच्छा
राजद सुप्रीमो की तरफ से अंतिम मुहर लगने के बाद सुधांशु रंजन को सारण से राजद प्रत्याशी घोषित किया गया. उसके बाद इसकी औपचारिक घोषणा की गयी. इस मौके पर राजद के सभी विधायक उपस्थित थे.