सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में जमुना मठिया गांव में बच्चों के बीच के झगड़े को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fierce Fight Between Two Sides) हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जाती है. घायलों में लालबाबू राय (51 वर्ष), भाई भोज नाथ राय और उनकी बेटी नीतू कुमारी, भतीजा सोनू राय, ममता देवी, ममिता देवी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में नयागांव के SI गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने वाले 11 आरोपी भेजे गये जेल
लालबाबू राय ने बताया कि दो बच्चों के बीच बृहस्पतिवार की शाम को झगड़ा हुआ था. उसी बात को लेकर दोनों बच्चों के परिजनों के बीच कहासुनी हुई थी. उसी मामले को लेकर आज भी दोनों बच्चों के परिजनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. सभी लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.