बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बच्चों के झगड़े में बड़ों में भिंड़त, आधा दर्जन घायल, दो की हालत गंभीर - सारण

सारण जिले में बच्चों के झगड़े दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में 6 लोग घायल हुए हैं. दो की हालत गंभीर बतायी जाती है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें यह खबर.

saran
saran

By

Published : Sep 11, 2021, 9:09 AM IST

Updated : Sep 11, 2021, 10:36 AM IST

सारण: बिहार के सारण (Saran) जिले में जमुना मठिया गांव में बच्चों के बीच के झगड़े को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fierce Fight Between Two Sides) हुई. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जाती है. घायलों में लालबाबू राय (51 वर्ष), भाई भोज नाथ राय और उनकी बेटी नीतू कुमारी, भतीजा सोनू राय, ममता देवी, ममिता देवी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: बालू माफिया से साठगांठ के आरोप में नयागांव के SI गिरफ्तार, पुलिस पर हमला करने वाले 11 आरोपी भेजे गये जेल

लालबाबू राय ने बताया कि दो बच्चों के बीच बृहस्पतिवार की शाम को झगड़ा हुआ था. उसी बात को लेकर दोनों बच्चों के परिजनों के बीच कहासुनी हुई थी. उसी मामले को लेकर आज भी दोनों बच्चों के परिजनों के बीच कहासुनी हो गई. उसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया. दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें 6 लोग घायल हो गए हैं. सभी लोगों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. अभी तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई थी.

ये भी पढ़ें:छपरा : नगर निगम मार्केट के 65 दुकानों को तोड़ने का जिला प्रशासन ने दिया नोटिस

वहीं, इस घटना के बाद गांव में तनाव है. दोनों परिवारों के परिजनों के घायल होने के बाद सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमे दो लोगों की स्थिति काफी गंभीर है. अभी तक इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. हालांकि स्थानीय सदर अस्पताल में आकर पुलिस की टीम ने दोनों पक्षों पूछातछ कर जानकारी जुटायी.

ये भी पढ़ें: सारण पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत 48 घंटे में 94 लोगों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Sep 11, 2021, 10:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details