बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अपने लोकसभा क्षेत्र पहुंचे जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, गिनाई अपनी उपलब्धियां

महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल अपने लोकसभा लोकसभा क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है

By

Published : Mar 13, 2019, 5:09 PM IST

जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, सांसद

छपरा: लोकसभा चुनाव की तारिख नजदीक आते ही सत्ता के गलियारे में सुगबुगाहट बढ़ गई है. सांसद अपने क्षेत्रों की जनता का दिल जीतने की जुगत में जुटे हैं. महाराजगंज के वर्तमान सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने कहा किक्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है.

विकास के कई काम किए
अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए सांसद ने कहा कि मेरे प्रयास से यहा पर इंडो तिब्बत बार्डर फोर्स का कार्यालय स्थापित किया गया. साथ ही ट्रेनिंग सेन्टर और भर्ती कार्यालय की भी स्थापना हुई. वही कई पावर ग्रिड के साथ कई राजमार्ग और स्टेटहाइवे का निर्माण कराया गया.

जनार्दन सिंह सिग्रिवाल, सांसद

पहले के सांसदों ने नहीं किया विकास का काम
सांसद मद की राशि खर्च करने के सवाल पर सिग्रिवाल ने कहा की शायद मैं देश का एक मात्र सांसद हूं, जिसने अपने सांसद फंड के साथ पिछली बकाया राशि को भी खर्च किया है. मुझसे पहले जो सांसद आए उन्होंने कोई विकासात्मक काम नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैने दिव्यांगों को भी स्कूटी प्रदान किया, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details