सारण:बिहार के छपरा में हेलमेट नहीं पहननाथाना प्रभारी को महंगा पड़ गया. सारण एसपी संतोष कुमार (Saran SP Santosh Kumar) ने हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में एकमा के थाना प्रभारी देव कुमार यादव पर कार्रवाई की गई है और उन पर ₹1000 का जुर्माना लगाया गया है. दरअसल दुर्गा पूजा को लेकर निकाले गये फ्लैग मार्च के दौरान थाना प्रभारी बिना हेलमेट पहने निकल गए और इस दौरान किसी ने उनकी फोटो खींचकर एसपी के व्हाट्सएप ग्रुप पर डाल दिया एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन्हें ₹1000 का जुर्माना कर दिया. और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं करने की हिदायत भी दी इस घटना को लेकर अब पुलिस कर्मियों में हड़कंप है और अब सारण जिले के सभी पुलिसकर्मी बाकायदा हेलमेट लगाकर चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सराण में अवैध बालू खनन पर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, सैकड़ों घनफीट बालू जब्त
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चालान का फोटो :इसके पूर्व पुलिस सप्ताह के दौरान भी एक अवर निरीक्षक को हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में एसपी ने कसकर डांट लगाई थी नहीं इस घटना के बाद एकमा थाना प्रभारी देव कुमार तिवारी इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सारण एसपी ने बिना हेलमेट पहने SHO और अन्य पुलिसवालों का चालान फेसबुक पर पोस्ट किया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.