सारण : छपरा से वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपने परिवार के साथ वोटम डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने आरजेडी के परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा. सांसद ने कहा कि लोकतंत्र में जागीरदारी शोभा नहीं देती. सारण की जनता अब इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.
रुडी का लालू परिवार पर तंज- खत्म हो चुकी है राजनीतिक जागीरदारी, सारण नहीं करेगा कबूल - PM Modi
राजीव प्रताप रूडी ने आरजेडी के परिवारवाद पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक जागीरदारी खत्म हो चुकी है. लेकिन उनकी पार्टी में जागीरदारी बरकरार है. यह चिंता का विषय है.
परिवारवाद पर निशाना
दरअसल तेजप्रताप और उनके ससुर चंद्रिका राय के विवाद पर रुडी ने प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने इसे पारिवारिक मामला बताते हुए किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार किया. हालांकि इस दौरान आरजेडी के परिवारवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीतिक जागीरदारी काफी पहले ही खत्म हो चुकी है, लेकिन उनकी पार्टी में जागीरदारी बरकरार है. यह चिंता का विषय है.
मुकाबला बेहद दिलचस्प
बता दें कि सारण संसदीय क्षेत्र हाई-प्रोफाइल सीट है. एनडीए से राजीव प्रताफ रूडी और महागठबंधन से लालू के समधी चंद्रिका राय आमने-सामने है. इसीलिए इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है.