सारण:बिहार के छपरा में एटीएम लूट की कोशिश का मामला सामने आया है. शहर के मुख्य सड़कों पर लगे एक नहीं दो-दो एटीएम को अपराधियों ने अपना निशाना (Robbery attempt of two ATM) बनाया है. केनरा बैंक के नेहरू चौक और आईसीआईसीआई बैंक के दहियावा टोला कचहरी रोड पर लगे एटीएम को अपराधियों ने अपना टारगेट बनाया है. अपराधियों के हाथ चेस्ट नहीं लग पाया, जिससे हताश बदमाशों ने एटीएम मशीन को बुरी तरह से तोड़कर तहस-नहस कर दिया.
ये भी पढ़ें-पटना में चोरी की गई ATM औरंगाबाद से बरामद, लुटेरों ने रुपये निकालकर नहर में फेंकी मशीन
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि उन लोगों को अपराधियों की इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी है. हालांकि, मुख्य सड़क नेहरू चौक काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. उसके बावजूद भी अपराधियों के बुलंद हौसलों ने किसी की भी परवाह न करते हुए एटीएम तोड़ने जैसी बड़ी घटना को अंजाम दिया है. वहीं, दूसरी घटना शहर की मुख्य सड़क जोगिनिया कोठी के पास हुई है. दोनों ही घटना की भनक स्थानीय लोगों को नहीं लगी.