बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छपरा: RJD विधायक चंद्रिका राय ने जूता पहन कर दी शहीदों को श्रद्धांजलि - गलवान घाटी

चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के बेटे हैं. महागठबंधन की सरकार में मंत्री पद पर भी रह चुके हैं. इसके बावजूद भी वो श्रद्धांजलि सभा में जूते पहने ही रह गए.कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद अमर शहीदों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. लेकिन विधायक जूते उतारना भूल गए

Chandrika Rai
Chandrika Rai

By

Published : Jun 27, 2020, 7:21 PM IST

छपरा (परसा):जिले के परसा विधानसभा से वर्तमान विधायक चंद्रिका राय आरजेडी से ताल्लुक रखते हैं. गलवान घाटी में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. इस दौरान विधायक चंद्रिका राय अपने जूते उतारना भूल गए.

जूते उतारना भूल गए विधायक
चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय के बेटे हैं. महागठबंधन की सरकार में मंत्री पद पर भी रह चुके हैं. इसके बावजूद भी वो श्रद्धांजलि सभा में जूते पहने ही रह गए. कार्यक्रम में 2 मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद अमर शहीदों की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. लेकिन विधायक जूते उतारना भूल गए

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे चंद्रिका राय
देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चंद्रिका राय के साथ खड़े दूसरी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं ने अपने जूते उतार रखे थे. लेकिन विधायक को ये याद नहीं रहा. अपनी जान की बाजी लगाकर देश की रक्षा के लिया सीमा पर अड़े सैनिकों को चंद्रिका राय का यूं श्रद्धांजलि देना किसी को रास नहीं आ रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details