बिहार

bihar

ETV Bharat / city

जेपी जयंती पर बोले रविशंकर प्रसाद- भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार जारी रहेगा संघर्ष - छपरा में आयोजन

लोकनायक की जयंती पर रविशंकर प्रसाद छपरा पहुंचे. उन्होंने जेपी आंदोलन की बातों को याद किया. भ्रष्टाचार पर अपने विचार प्रकट किए. बता दें कि जननेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर उनके पैतृक आवास सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री पहुंचे थे.

छपरा
छपरा

By

Published : Oct 11, 2021, 5:13 PM IST

छपराःजननेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती के अवसर पर सोमवार को छपरा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उनके पैतृक गांव सिताबदियारा में छपरा (Chhapra) स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय (Loknayak Jaiprakash Narayan University) में भी जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी शिरकत की. उन्होंने सुशील मोदी, लालू प्रसाद यादव और अपने पुराने दिनों को याद करते हुए जेपी आंदोलन की बात सभी को सुनाई.

यह भी पढ़ें -JP जयंती पर CM नीतीश और राज्यपाल फागू चौहान ने दी श्रद्धांजलि

'जेपी आंदोलन में मैंने, सुशील मोदी, लालू प्रसाद यादव हम सब ने एक साथ भाग लिया था. लालू यादव हम से उम्र में काफी बड़े हैं लेकिन जयप्रकाश आंदोलन में हम सब ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था.'-रविशंकर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री

देखें वीडियो

जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जब पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से पूछा गया कि भ्रष्टाचार की लड़ाई के लिए ही जयप्रकाश नारायण ने इतना बड़ा आंदोलन खड़ा किया था. आज भ्रष्टाचार चरम पर है, इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आज भी लड़ाई लड़ रहे हैं. आगे भी लड़ेंगे फिलहाल देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री काफी ईमानदारी के साथ अपने-अपने कामों को अंजाम दे रहे हैं.

इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री जनक राम समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. अपने संबोधन में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर फारूक अली ने कहा कि जयप्रकाश नारायण ने हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. आज हमें उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है. सोमवार को जयप्रकाश जी की जयंती पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

बता दें कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) की आज 119वीं जयंती है. उनका जन्म 11 अक्टूबर, 1902 को बिहार के सारण जिले के सिताबदियारा गांव में हुआ था. आज पूरा देश उन्हें नमन कर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा देश में लगाए गए आपातकाल के खात्मे और फिर से लोकतंत्र बहाल करने वाले नायक के रूप में लोकनायक जयप्रकाश नारायण को याद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -सत्ता को हिला देने वाले 'लोकनायक' की जयंती, 72 की उम्र में खायी लाठियां, संपूर्ण क्रांंति का दिया नारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details