छपरा: भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ विजिलेंस की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में शनिवार को निगरानी की छापेमारी में बिहार में जल संसाधन विभाग के जूनियर इंजीनियर शंभूनाथ सिंह की अकूत काली कमाई का भंडाफोड़ हुआ. जेई के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी (Raid on Chapra Jila Parishad Junior Engineer) हुई. इसमें चार लक्जरी कारें, 32 भूखंड के दस्तावेज, सवा किलो से अधिक सोना और डेढ़ किलो से अधिक चांदी के जेवरात मिले. लक्जरी कारों में एक र्फाच्यूनर, एक इनोवा और दो स्कार्पियो के अलावा बुलेट और ग्लैमर बाइक के कागजात मिले हैं.
शंभूनाथ सिंह फिलहाल सारण जिला परिषद में तैनात हैं. उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में की गई शिकायत के बाद कार्रवाई में यह जानकारी सामने आई है. शंभूनाथ सिंह मूल रूप से सारण जिला के गरखा थाना क्षेत्र स्थित मोतीराजपुर पंचायत की मुखिया रेखा देवी के पति हैं. उनका बेटा अमित कुमार जल संसाधन विभाग, पटना के खगौल में असिस्टेंट इंजीनियर है. इस केस पर बेटा भी अभियुक्त बना है.
ये भी पढ़ें: छपरा के JE शंभूनाथ सिंह के ठिकानों पर छापेमारी, सोने चांदी के साथ मिली करोड़ों की जमीन