सारण (छपरा) : 'जन सुराज' अभियान पर निकले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor Jan Suraj Abhiyan) सोमवार को सारण पहुंचे. यहां पर उन्होंने बिहार में होने वाले जातीय जनगणना पर अपनी बात रखी. प्रशांत किशोर ने कहा कि जो पार्टियां जातिगत जनगणना (Caste Census In Bihar) कराना चाहती हैं, वह इसे सार्वजनिक भी करें, नहीं तो इसका कोई फायदा आम लोगों को नहीं होगा. साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब दलितों का आंकड़ा सरकार के पास है तो उसका विकास अबतक क्यों नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें - 'बिहार में नई राजनीतिक व्यवस्था की जरूरत, सात निश्चय योजना पूरी तरह फेल'
दो अक्टूबर से पदयात्रा : राजनीतिक सलाहकार प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के विकास के लिए दो अक्टूबर से लगभग तीन हजार किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे और जनसामान्य से घर-घर जाकर मुलाकात करेंगे. काफी संख्या में लोगों को चिह्नित किया गया है जो कि समाज के अलग-अलग वर्गों और पृष्ठभूमि से संबंध रखते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी बनाएंगे या नहीं इसपर अबतक फैसला नहीं हुआ है. हालांकि यह स्पष्ट जरूर कर दिया कि किसी से समझौता नहीं करेंगे.