सारण:रामनवमी को लेकर सारण पुलिस चौकस (Police alert for Ram Navami in Saran) है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बराबर कार्रवाई कर रही है. रामनवमी को देखते हुए सारण पुलिस ने छपरा शहर के विभिन्न मोहल्लों और इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न भागों से निकाला गया. जिला और पुलिस प्रशासन के द्वारा रामनवमी की सुरक्षा को देखते हुए विशेष रूप से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो 24 घंटे कार्य कर रहा है.
ये भी पढ़ें-चैती छठ और रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, 20 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती
सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील: इसके अलावा सभी संवेदनशील इलाकों में विशेष रूप से पुलिस गश्त की जा रही है. लाउड स्पीकर के माध्यम से स्थानीय जनता को लगातार सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है. किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने की मनाही है. दोपहिया वाहनों पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है. वहीं, जिला प्रशासन ने डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है.