छपरा: सारण जिले के बनियापुर अंचल के 29 पोखरों के पास बसे 5 सौ लोगों को अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस थमा दिया गया है. अतिक्रमित जमीन को खाली कराने की नोटिस मिलने के बाद करही, पैगंबरपुर, भिट्ठी, सहाबुद्दीन, कटसा सहित दर्जनों गांव के लोगों में हड़कम्प मचा हुआ है.
लोगों को मिला अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस
अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस मिलने के बाद करही कुम्हार टोला के दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने सीओ कार्यालय पहुंचकर नोटिस वापस लेने की मांग की. साथ ही कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया. लोगों ने बताया कि यहां बसे लोग कई सालों से यहां स्थाई रूप से रहते हैं. पूर्वजों के बसाए इस इलाके के लोगों का मुख्य पेशा मिट्टी का बर्तन बनाना है.
अतिक्रमण मुक्त कराने के नोटिस के बाद हड़कंप डीएम के आदेश पर थमाया नोटिस
डीएम के आदेश पर सीओ ने इलाके के पोखर के पास अवस्थित अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस थमाया है. लोगों का कहना है कि यदि अतिक्रमण की कार्रवाई हुई, तो दर्जनों परिवार के लोग विस्थापित हो जाएंगे. ऐसे में उन्हें आश्रय के लिए दर-दर भटकना पड़ेगा. बता दें कि इन पोखरों से अतिक्रमण हटाकर यहां पर जलसंचय के लिए योजना का क्रियान्वयन करना है. दर्जनों पोखर पर अतिक्रमण की गई है.
सीओ ने पल्ला झाड़ा
इस संबंध में बनियापुर अंचल के सीओ स्वामीनाथ राम ने बताया कि डीएम के आदेश पर लोगों को नोटिस दिया गया है. उन्होंने मामले पर साफतौर से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उनके ऊपर अतिक्रमित जमीन पर रहने वाले लोगों की जिम्मेदारी नहीं है. यह तो सरकार का आदेश है, जिसका पालन करना होगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग जान-बूझकर भूमिहीन होने का दावा कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें-बिहार में सरकारी अस्पतालों की ये है व्यवस्था, स्वास्थ्य मंत्री के इलाके में मरीज को नहीं मिली एंबुलेंस