छ्परा: बीते 28 जून से गायब जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरेराम राय का अबतक कुछ पता नहीं लग सका है. जिससे जनता मे काफी रोष है. इससे आक्रोशित लोगों ने छ्परा के नगर पालिका चौक पर सैकड़ों लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने छ्परा एसपी के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये.
छ्परा: पंचायत सचिव की बरामदगी नहीं होने से धरने पर बैठे ग्रामीण, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी - अनिश्चित कालीन धरना
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम कई बार पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों डीएम और एसपी सभी से मिल चुके हैं. हमें सिर्फ आश्वासन ही मिला है. कार्रवाई अबतक नहीं हुई है. जिससे नाराज होकर हम लोग अब अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे हैं.
घर लौटते वक्त गायब हुए थे पंचायत सचिव
आक्रोशित लोगों ने बताया कि पंचायत सचिव घर लौटते वक्त रास्ते से गायब हो गए थे. वहीं, इन लोगों ने छ्परा के एसपी पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि इस कांड मे छ्परा एसपी ने 13 लोगों को उठाया था, लेकिन 12 को छोड़ दिया गया. जबकि एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पंचायत सचिव का पता लगाने में छ्परा पुलिस फेल रही है.
अधिकारियों से मिला सिर्फ आश्वासन
वहीं, प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हम कई बार पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों डीएम और एसपी सभी से मिल चुके हैं, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला है. कार्रवाई अबतक नहीं हुई. जिससे नाराज होकर हम अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.