बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छपरा: कोरोना गाइडलाइन का लोग अच्छे से कर रहे पालन - कोरोना को लेकर लोग हैं सजग

छपरा के लोग कोरोना के सरकारी गाइडलाइन का अच्छे से पालन कर रहे हैं. शाम के 7 बजते-बजते दुकानदार दुकानों को बंद कर दे रहे हैं. लोग शाम 7 बजे के बाद घर से नहीं निकल रहे हैं.

कोरोना को बचाने के लिए प्रशासन सख्त
कोरोना को बचाने के लिए प्रशासन सख्त

By

Published : Apr 11, 2021, 9:30 AM IST

छपरा:करोना के बढ़ते संक्रमणको देखते हुए सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार छपरा के अधिकांश दुकानदारों ने शाम 7:00 बजे के पहले ही अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद करने का प्रयास शुरू कर दिया. शहर के प्रतिष्ठित हथुआ मार्केट के दुकानदार शाम 7 बजे के पहले ही अपना-अपना प्रतिष्ठान बंद करने लगे. जबकि नगरपालिका चौक, टाउन थाना चौक समेत शहर के कई हिस्सों में दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों को स्वतः बंद करने लगे.

ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार की पाबंदियां: शादी में 50 तो अंतिम संस्कार में 20 लोग होंगे शामिल

कोरोना को लेकर दुकानदार हैं सजग
शहर के सबसे महत्वपूर्ण सब्जी मंडी साहिबगंज चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से टाउन थाना प्रभारी विमल कुमार बाजार को बंद कराने का दिशा निर्देश देते रहे. छपरा नगर निगम के अपर नगर आयुक्त हरिश्चंद्र के नेतृत्व में छपरा के टाउन थाना क्षेत्र स्थित चौराहे पर मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला गया और उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया.

ये भी पढ़ें-इंडोनेशिया में भूकंप से जावा में आठ व्यक्तियों की मौत

कोरोना को लेकर शहरवासी हैं जागरूक
इसके साथ ही एडीएम छपरा द्वारा कई स्थानों पर मास चेकिंग तथा वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया और लगभग 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.
गौरतलब है कि छपरा के स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों के द्वारा करोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लोग पहले से ही काफी जागरूक हैं और सरकारी गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. एक बार फिर छपरा शहर में शाम 7 बजते-बजते सभी दुकानें बंद हो गई और सड़कों पर एक बार फिर वीरानी छा गई है.

स्टेशन पर बाहर से आने वाले लोगों की 24 घंटे की जा रही है चेकिंग
राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार शाम 7 बजे तक ही दुकान खोलने के आदेश दिए गए हैं. जबकि धार्मिक स्थलों और स्कूलों को भी बंद करने का आदेश दिया गया है. वहीं बाहर से आने वाले सभी यात्रियों को छपरा स्टेशन पर 24 घंटे चेकिंग की जा रही है. सारण के जिलाधिकारी, सिविल सर्जन के द्वारा बराबर स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details